
फर्जी डॉक्यूमेंट्स से 35 साल सरकारी नौकरी की भाई ने कराया मामला दर्ज





श्रीगंगानगर। फर्जी डॉक्यूमेंट से 35 साल तक सरकारी नौकरी करने, रिटायर होने और अब पेंशन लेने का मामला सामने आया है। सगे भाई ने ही मामला दर्ज कर आरोप लगाया कि उसका भाई केवल पांचवीं क्लास पास है। उसने फर्जी कागज पेश कर सरकारी नौकरी हासिल की। तीन साल पहले रिटायर भी हो गया और अब पेंशन ले रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके के मुकलावा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गांव एक टीके के रामकुमार पुत्र हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई पृथ्वीराज पुत्र हीरालाल पहली से पांचवीं कक्षा तक चार टीके के सरकारी स्कूल में पढ़ा है। इसके बाद उसने मुकलावा के सरकारी स्कूल में दाखिला लिया। छठी कक्षा में फेल हो जाने पर पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उसने कुछ लोगों से सांठ-गांठ की और अपने फर्जी एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स तैयार कर पेश किया। साल 1984 में जयपुर एसीबी में कांस्टेबल की नौकरी कर ली। रामकुमार का आरोप है कि उसके भाई ने न केवल नौकरी की बल्कि वर्ष 2019 में सरकारी सेवा से रिटायर भी हो गया। रामकुमार का आरोप है कि आरोपी अब पेंशन का लाभ लेकर राजकोष को नुकसान पहुंचा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


