Gold Silver

भाई ने भाई सपंति को लेकर हुआ विवाद, भाई व भतीजे पर मामला दर्ज

भाई ने भाई सपंति को लेकर हुआ विवाद, भाई व भतीजे पर मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके में हिस्सा पांति के बाद भी दो भाई विवाद में उलझ गए और एक भाई ने भाई व भतीजे के खिलाफ उसके हक के भूखंड पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाने मे मामला दर्ज करवाया है। बाना निवासी 54 वर्षीय सुखाराम ने अपने भाई प्रभुराम व भतीजे रामरतन के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका एक भूखंड प्रताप बस्ती में 2002 से स्थित है। उसके भाईयों के मध्य 21 अप्रेल 2009 में पारिवारिक बंटवारा हुआ। जिसमें भाईयों में हिस्सा पांति को लेकर लिखापढ़ी हो गई। उसके बावजूद आरोपियों ने 8 दिसंबर 2024 को उसके हिस्से के भूखंड में जबरन प्रवेश किया व पट्टियां उखाड़ दी। कांटेदार तार चोरी कर उसे हजारों रूपए का नुकसान पहुंचाया। परिवादी ने मौका पर छोड़े हुए तारों को पुन: लगाया तो आरोपियों ने 14 जनवरी 2025 की दोपहर 12 बजे तारों को खोलकर चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26