
भाई ने बहन के तलाक से परेशान होकर की आत्महत्या







भाई ने बहन के तलाक से परेशान होकर की आत्महत्या
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बहन के तलाक के बाद मानसिक तनाव से जूझ रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 10 फरवरी की रात को कैलाश (30) पुत्र बनवारीराम बिश्नोई, जो कि बीछवाल रीको में काकड़ा और हाल रिको इंडस्ट्रीज का निवासी था, ने अपने घर के चौबारे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक के चाचा पतराम ने इस घटना की सूचना बीछवाल पुलिस को दी और मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। पतराम ने बताया कि कैलाश अपनी बहन के तलाक को लेकर काफी परेशान था और मानसिक दबाव से गुजर रहा था। पतराम ने यह भी बताया कि उन्हें मृतक की मौत के बारे में किसी भी प्रकार का अन्य संदेह नहीं था।


