Gold Silver

बहन के लव मैरिज करने से भाई नाराज, बहन को ससुराल से गाड़ी में डालकर ले गया

श्रीगंगानगर। बहन के लव मैरिज करने से नाराज भाई उसके ससुराल आकर किडनेप कर ले गया। युवती के पति ने अपने साले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को युवती का भाई और तीन अन्य उसके घर आए। कुछ देर परिवार के लोगों से बातचीत की और फिर युवती को जबर्दस्ती कार में डालकर अपने घर जालंधर ले गए। युवती के पति ने मंगलवार को इस संबंध में घड़साना थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें साले और तीन अन्य पर पत्नी का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया गया है। श्रीगंगानगर के सुंदर कॉलोनी निवासी प्रिंस का कुछ समय से जालंधर में पीएपी चौक के पास रहने वाली युवती अरुणदीप कौर से प्रेम प्रसंग था। पिछले दिनों युवक ने ससुराल पक्ष को बिना बताए युवती से लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद अरुणदीप अपने ससुराल घड़साना में रहने लगी। पिछले दिनों अरुणदीप के पीहर वालों को उसकी जानकारी मिल गई। इस पर मंगलवार को युवती का भाई अर्शदीप अपने तीन साथियों के साथ घड़साना आया और प्रिंस के परिवार वालों से मिला। प्रिंस का आरोप है कि उसके बाद युवती का भाई अर्शदीप जबर्दस्ती उसे कार में बैठाकर ले गया। युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच अधिकारी एएसआई कमल सिंह गोदारा ने बताया कि वार्ड 2 के रहने वाले प्रिंस पुत्र हरबंस लाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इस पर मामला दर्ज किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर ड्यूटी ऑफिसर भजनलाल व दिलबाग सिंह एएसआई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी के फुटेज लिए है। जांच अधिकारी गोदारा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का होने के कारण युवती के परिजन नाराज चल रहे हैं। इसी कारण युवती का अपहरण होने की आशंका है।

Join Whatsapp 26