
भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट, फेंका शव





राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक वीभत्स घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने भाई से विवाद के बाद उसे और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. शख्स ने भाई- भाभी की हत्या के बाद शव हरियाणा के रोहतक में फेंक दिया था. पूछताछ के बाद पुलिस को आरोपी पर शक हुआ जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूला. मुंडका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
गई थी. राजेश की बहन सुशीला ने बताया कि उसके भाई भगवान उर्फ काला ने राजेश और उसकी पत्नी रुचि के लापता होने की बात बताई थी. इसके बाद सुशीला मुंडका आई जहां दोनों भाई के बीच झगड़े की बात का उसे पता चला. सुशीला ने थाने जाकर राजेश और रुचि के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
तफ्तीश के दौरान राजेश का भाई भगवान मदद नहीं कर रहा था जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस ने जब भगवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला. उसने बताया कि उसका भाई राजेश बेरोजगार था और घर में झगड़ा होता था. भगवान ने कहा कि राजेश के बुरे बर्ताव से वह क्षुब्ध आ गया था, जिसके बाद उसने राजेश और उसकी पत्नी की हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की थी. पुलिस ने अलग- अलग इलाके में दबिश देने के बाद रोहतक से पति-पत्नी का शव बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.


