
सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, लोक परिवहन बस ने मारी टक्कर





खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर गांव महियांवाली के पास सड़क हादसे में भाई बहन की मौत हो गई। दोनों भाई बहन सोमवार दोपहर गांव महियांवाली से श्रीगंगानगर में किसी प्रतियोगी परीक्षा का फार्म भरने के लिए आए थे। लौटने के दौरान गांव महियांवाली के पास सामने से आ रही लोकपरिवहन बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार गांव मनफूलवाला का युवक मोहन कुमार ( 32) सोमवार दोपहर अपनी बहन पूजा (26) के साथ पूजा का प्रतियोगी परीक्षा का फार्म जमा करवाने के लिए श्रीगंगानगर आया था। उसने श्रीगंगानगर में दिन में फार्म जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी की और शाम को घर लौटने के लिए रवाना हुआ। शाम करीब छह बजे के आसपास वह गांव नेतेवाला से आगे महियांवाली टोला नाके के निकट गांव के बस स्टैंड पर ही पहुंचा था कि सामने से बीकानेर की तरफ से आ रही लोक परिवहन बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।


