भाई ने बहन की हत्या करने का लगाया आरोप, एक महिला और जीजा सहित तीन नामजद - Khulasa Online भाई ने बहन की हत्या करने का लगाया आरोप, एक महिला और जीजा सहित तीन नामजद - Khulasa Online

भाई ने बहन की हत्या करने का लगाया आरोप, एक महिला और जीजा सहित तीन नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव पूनरासर निवासी एक महिला की पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। इस पर मृतका के भाई ने अपने जीजा, उसके बहनोई व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्रीबालाजी के पैरावा गांव निवासी 37 वर्षीय ओमनाथ पुत्र मंगलनाथ ने सेरूणा पुलिस थाने में पूनरासर निवासी जीजा सांवरनाथ, सांवरनाथ के बहनोई ओमनाथ निवासी साधासर व एक महिला पिंकी के खिलाफ अपनी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त करने व उसे जान से मार देने का आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम ओमनाथ ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन जमना की मौत हो गई है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन जमना का पति व उसके साथ रहने वाली पिंकी दोनों उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। आरोपी उसे दहे के लिए प्रताडि़त करते हुए चार लाख रुपए पीहर से लाने की मांग कर रहे थे। आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26