
कांस्य पदक विजेता वैदिका शर्मा का हुआ भव्य स्वागत






बीकानेर. महाराजा डॉ. करणीसिंहजी की निशानेबाजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर की महिला निशानेबाज वेदिका शर्मा ने 1 से 15 मई तक ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में आयोजित 24वें समर डिफ्लिंपिक 2021 में एयर पिस्टल महिला निशानेबाजी में भारत के लिए कांस्य पदक प्राप्त कर राजस्थान तथा बीकानेर को गौरवान्वित किया है। विनायक स्पोट्र्स शूटिंग एकेडमी के संस्थापक व कोच वीरेन्द्र चौधरी, प्यारेलाल बाटड, रामकुमार, संदीप बिश्नोई, भानू बिश्नोई, शिव कुमार, दीपक रामावत, राहुल, विकास, रविन्द्र तथा अन्य निशानेबाजों द्वारा पदक जीतने के बाद बीकानेर लौटने पर वैदिका शर्मा का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। कोच वीरेन्द्र ने बताया कि वैदिका पिछले 4 वर्षों से एकेडमी में निशानेबाजी एवं योग का नियमित अभ्यास कर रही है। गत वर्ष राजस्थान राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर चुकी है तथा विगत तीन वर्षों से नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान व बीकानेर का प्रतिनिधित्व कर रही है।


