[t4b-ticker]

बीकानेर: मुख्य मार्ग से गलियों तक गड्ढों का जाल, टूटी सड़कें बन गईं मुसीबत

बीकानेर: मुख्य मार्ग से गलियों तक गड्ढों का जाल, टूटी सड़कें बन गईं मुसीबत

बीकानेर। बीकानेर और गंगाशहर में सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि लोग मजबूरी में गड्ढों और कीचड़ से होकर सफर कर रहे हैं। मुख्य मार्गों से लेकर अंदरूनी संपर्क सड़कों तक का यही हाल है। बीकानेर में जूनागढ़ से लेकर शहर के अंदरूनी इलाकों में हालात काफी खराब ही नजर आ रहे है। गजनेर रोड पर भरा सीवरेज का पानी आमजन के लिए काफी परेशानी पैदा कर रहा है। नगर निगम इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं अब तो पॉश इलाकों में भी सड़के टूट चुकी है। अब तो आमजन भी कहने लग गया है की इसका कुछ नहीं होना है। अब तो इसकी आदत डालनी पड़ेगी। क्योंकि इसको लेकर कोई सुनता ही नहीं है। इसके अलावा भीनासर के मुरलीमनोहर मंदिर चौक पर सीवरेज का चैंबर लगातार पानी उगलता रहता है, जिससे यहां हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। ढक्कन सड़क स्तर से नीचे होने के कारण हादसे का डर भी बना रहता है।

गंगाशहर से सुजानदेसर जाने वाला रास्ता, जहां से बाबा रामदेवजी और काली माता मंदिर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुजरते हैं, गड्ढों से पट चुका है। बाबा रामदेव मंदिर के पीछे और लेघा बड़ी चौक पर सड़कें टूटी हुई हैं, वहीं नाले का मलबा और कचरा भी फैला है। जैन कॉलेज से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है। यहां मार्बल और सेनेटरी मार्केट में खरीदारी करने शहर भर से लोग आते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति यात्रियों के लिए परेशानी का सबब है।

Join Whatsapp