
टूटी सडक़ आमजन के लिए बनी जान की दुश्मन, टैक्सी पलटी चालक का हाथ टूटे






बीकानेर। मुरलीधर से करमीसर जाने वाली रोड के खस्ता हालात के कारण आये दिन हादसे हो रहे है। रोड़ जगह-जगह से टूटी पड़ी है। बड़े-बड़े गड्ढों में भरे पानी के कारण हर रोज दर्जनों दुपहिया वाहन चालक घायल हो रहे है। इस दयनीय हालात वाली सडक़ की कोई सुध नहीं ले रहा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया दिया, परंतु कोई समाधान नहीं हो रहा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि चुंगी तिराहे से लेकर करमीसर चौराहे से आगे अग्निशमन केन्द्र तक सडक़ बन चुकी है, लेकिन उससे आगे करमीसर तक सडक़ टूटी-फूटी स्थिति में पड़ी है। सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे है, जो बारिश के बाद पानी से भर जाते है। पानी के कारण हर कोई व्यक्ति गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाता, जिसके कारण उसका वाहन गिर जाते है। लोग चोटिल हो रहे। गर्भवती महिला या ऑपरेशन किये व्यक्ति को तो इस सडक़ से तो ले जाया ही नहीं जा सकता। जबकि यह मुख्स सडक़ है, जिस दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। बीतीरात को हुई बारिश के कारण सडक़ पर बन गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण सुबह से दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे है। एक टैक्सी तो पलट ही गई, जिससे चालक का हाथ फैक्चर हो गया।


