
बीकानेर: सड़क की ऐसी हुई दुर्दशा…बांयीं तरफ चलें का सिद्धांत भूले क्षेत्रवासी





बीकानेर: सड़क की ऐसी हुई दुर्दशा…बांयीं तरफ चलें का सिद्धांत भूले क्षेत्रवासी
बीकानेर। बदहाल सड़कों ने क्षेत्रवासियों को बचपन से सिखाए गए परिवहन विभाग के सड़क के बांयीं ओर चलें सबक अर्थ और विमर्श ही बदल दिया है। उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर, भीनासर ,किसमीदेसर सुजानदेसर ,श्रीरामसर आदि क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों ने लोगों का चलना दूभर कर दिया है। भीनासर में जवाहर स्कूल से गंगाशहर बाजार , बड़ा बाजार और स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त स्थिति में है। इस रोड पर लगे सीवरेज चैंबर के ढक्कन सड़क के लेवल के काफी नीचे होने से इन दोनों दुर्घटना का कारण बने हुए हैं। बरसात के दौरान इनका पता ही नहीं चलता और लोग आए दिन चोटिल होते हैं । दुर्घटना से बचने के चक्कर में लोग परिवहन विभाग के आदर्श सिद्धांत सड़क के बांयीं तरफ चलना चाहिए को भूल चुके हैं। खास बात यह है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो जख्मी होने का पूरा खतरा है।
सड़क पर गड्ढों से बचने के लिए दाई तरफ चलने वाला बांई ओर से और बांईं तरफ से निकलने वाला अचानक दाई तरफ से निकलने की कोशिश करता है। इसी जद्दोजहद में कई बार वाहन एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं और चालकों में आपस में गर्मा -गर्मी हो जाती है। कई बार सिस्टम पर हंसते हुए राहगीर बेबसी जताते हुए निकल जाते हैं। कमोबेश यही स्थिति गंगाशहर से सुजानदेसर – श्रीरामसर रोड, करमीसर, पाबू चौक, गांधी चौक, बोथरा चौक नोखा रोड, चौधरी कॉलोनी शिवा बस्ती, गोपेश्वर बस्ती खेतेश्वर बस्ती ,चौपड़ा बाडी , मोहता सराय क्षेत्रों की है । कहीं तो हालत इतने खराब हैं कि सड़क का नामो निशान तक ही मिट गया। बरसात के चलते या तो गंदा पानी और कीचड़ फैला हुआ है। अथवा बड़े-बड़े गड्ढे आवागमन को बाधित करते हुए देखे जा सकते हैं। सड़कों के ये हालात आवागमन करने वालों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

