Gold Silver

बीकानेर: एक स्थान पर टूटी नाले की पाल, दूसरे स्थान पर पानी खतरे के निशान तक पहुंचा, देखें वीडियो

बीकानेर। शहर में शुक्रवार शाम को हुई बारिश से खुदखुदा मंदिर क्षेत्र स्थित कच्चे नाले की पाल टूट गई। पाल टूटने से बड़ी मात्रा में गंदा पानी आस-पास के क्षेत्रों में फैल गया। निगम ने मशीनों की मदद से पाल को पुन: बांधने और पाल को मजबूत करने का कार्य किया। बारिश के दौरान नाले में अचानक बढ़ी पानी की आवक से कच्ची पाल टूट गई। क्षेत्र में पहले भी कई बार नाले की पाल टूटती रही है। वहीं ब्राह्मणों को मोहल्ला क्षेत्र में नाले की पाल के लेवल तक पानी चल रहा है। निगम आयुक्त के एल मीणा ने बताया कि यहां मिट्टी डालकर पाल को मजबूत करने सहित मोटर पम्प लगाकर पानी की निकासी के प्रयास किए गए है। सुजानदेसर ब्राह्मणों के मोहल्ला क्षेत्र स्थित नाले की पाल कमजोर हो रही है। समय रहते इस पाल को और मजबूत नहीं किया जाता है, तो शुक्रवार जैसी एक और बारिश के होते ही पाल टूट सकती है और क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन सकती है। आस पास आवासीय मकान भी हैं। कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि पाल को मजबूत किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र निवासियों की भी समझाईस की गई है कि भारी बारिश के दौरान वे अपने को छोड़कर सामुदायिक भवन में चले जाए। वहीं शनिवार को ब्राह्मणों के मोहल्ला क्षेत्र में पानी से बचाव के लिए रेत के कट्टे एक स्थान पर लगाए गए। ब्राह्मणों का मोहल्ला, खुदखुदा मंदिर, भीनासर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में नगर निगम ने तीन जेसीबी, दस ट्रैक्टर ट्रॉलिया, चार मोटर पम्प सहित करीब दो दर्जन कर्मचारियों को लगा रखा है। वहीं निगम के कनिष्ठ अभियंता, राजस्व अधिकारी, स्वचछता निरीक्षक, जमादार क्षेत्र में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
देखें वीडियो

Join Whatsapp 26