Gold Silver

शहर में इस जगह बस की टक्कर से टेंपो चालक चोटिल आक्रोशित लोगों ने तोड़े बस के शीशे

शहर में इस जगह बस की टक्कर से टेंपो चालक चोटिल आक्रोशित लोगों ने तोड़े बस के शीशे

हनुमानगढ़। जंक्शन में रविवार को खुंजा के पास श्रीगंगानगर रोड़ पर बस और टेंपो के बीच टक्कर के बाद विवाद हो गया। गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई जनहानि नहीं नहीं हुई लेकिन टेंपो चालक को चोटें आईं। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ आ रही लोक परिवहन की बस ने खुंजा के पास बने कट पर एक टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो चालक हरीश टेंपो लेकर कट से मुड़ते हुए जा रहा था तभी अचानक बस ने टक्कर मार दी।

टक्कर से टेंपो में हल्की क्षति पहुंची लेकिन चालक की सतर्कता और बस की स्पीड कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। आक्रोशित राहगीरों और आस-पास के लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए और टायरों की हवा निकाल दी। बस में सवार यात्री भी अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरकर अन्य वाहनों से रवाना हो गए। सूचना पाकर एसआई मोहर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर यातायात बहाल करवाया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया।

Join Whatsapp 26