बीकानेर: एकराय होकर पहुंचे लोगों ने की मारपीट, तोड़ दिया ऑफिस

बीकानेर: एकराय होकर पहुंचे लोगों ने की मारपीट, तोड़ दिया ऑफिस

बीकानेर: एकराय होकर पहुंचे लोगों ने की मारपीट, तोड़ दिया ऑफिस

बीकानेर। बल्लभ गार्डन में शिवबाड़ी रोड पर जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एकराय होकर पहुंचे लोगों ने मारपीट की और वहां बना ऑफिस तोड़ दिया। वारदात के दो अलग-अलग केस व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज किए हैं। ममता राजपूत की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दिन में 12 बजे वह अपने माता-पिता और बहनोई सोहनसिंह के साथ घर में थी। इस दौरान शिवराजसिंह, माधोसिंह, योगेन्द्रसिंह व 20-25 अन्य वहां आए और घर पर लोहे के एंगल व पत्थर फेंके। घर से बाहर निकलने पर आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट की। सोहनसिंह पर तलवार से वार किया। हनुमानसिंह का पूरा ऑफिस तोड़ दिया। आरोपी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए। दूसरे मुकदमे में हनुमानसिंह की ओर से आरोप लगाया है कि वह बीछवाल ट्रांसपोर्ट नगर में किराये पर रहता है। बल्लभ गार्डन में शिवबाड़ी रोड पर प्रॉपर्टी का ऑफिस है। दिन में 12 बजे माधोसिंह, शिवराजसिंह व 20-25 अन्य लोग ऑफिस की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे और पूरा ऑफिस तोड़ दिया। गल्ले से 20,000 रुपए ले गए। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। गौरतलब है कि मौके पर पहुंची व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा और थाने ले गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |