Gold Silver

दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़े, लाखों की कीमत के सोने के जेवरात और नगदी ले गए चोर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड दो के एक घर में स्थित जेवरात की दुकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के समय किराए पर रहने वाला ज्वैलर अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था। पीछे से चोर ने लाखों रुपए के गहने एवं नगदी चुरा ली। सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और पीडि़त से घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सरदारशहर निवासी दीनदयाल सोनी अपने परिवार सहित रतनगढ़ के वार्ड दो में बीका बास में मनोहरसिंह बीका के मकान में किराएदार के तौर पर पिछले आठ महीनों से रह रहा है। रोज की तरह सुबह बच्चों के स्कूल जाने के बाद दीनदयाल अपनी पत्नी चंदा के साथ खेत चला गया। पीछे से अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में बनी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की। चोर दुकान व मकान का सामान बिखेरकर सोने के आभूषण और 17 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। जब मकान मालिक सोमवार दोपहर को अपने घर लौटा तब उसको घटना का पता चला। घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Join Whatsapp 26