
ताले तोड़े और नकदी के साथ सोने के जेवर भी कर लिए पार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिन्नाणी इलाके में चोरों ने एक घर में धावा बोलकर माल पार कर लिया। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पुरानी गिन्नाणी निवासी जुगल तंवर ने मुकदमा दर्ज करवाया है ।घटना गुरूवार रात की बतायी गयी है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गुरूवार को घर के ताला लगाकर अपने गांव चले गए। शुक्रवार को आसपास के लोगों की सूचना पर पता चला की घर के ताले टूटे हुए है। घर पर आने पर पता चला की अज्ञात चोरों ने घर से दस हजार की नकदी,3 तीन तौले सोने के जेवरों के साथ-साथ घर में रख हुआ सिलेंडर,इन्वर्टर भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


