
गाड़ी के शीशे फोड़े, बंदूक तान दी धमकी- आज तेरे को जान से मारेंगे







खुलासा न्यूज, बीकानेर। पैसों को लेकर गाड़ी के कांच तोडऩे और बंदूक दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में इन्द्रप्रस्थ नगर के रहने वाले दीपेन्द्र सिंह भाटी पुत्र नरेन्द्र सिह ने मुकेश विश्रोई, सुभाष विश्रोई व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भैरूजी चौक आठ सितम्बर की रात को करीब साढ़ें बारह बजे के आसपास की बतायी गई है। परिवादी ने बताया कि वह होटल सिद्धि विनायक चलाता है। उसने कुछ समय पूर्व आरोपी से पैसे उधार लिए और वापस भी लौटा दिए लेकिन आरोपी और पैसों की मांग कर रहा है। परिवादी का आरोप है कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। परिवादी के अनुसार आठ सितम्बर की रात को चार लोग उसकी होटल पर करीब दस बजे के आसपास और होटल में बैठकर शराब पी। इस दौरान परिवादी ने अत्यधिक देरी होने के कारण उसे मना किया लेकिन आरोपी नहीं माने। परिवादी का आरोप है उसके बाद जैसे ही वह घर जाने के लिए निकला तो आरोपियों ने भैरूजी चौक पर उसकी गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के कांच तोड़ दिए। आरोपियों ने इस दौरान परिवादी के साथ मारपीट की। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उस पर बंदूक तान दी और कहा कि आज तेरे को जान से मार देंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
