
बीकानेर: कोड़मदेसर मंदिर दर्शन करने गयी युवती के गले से 20 ग्राम सोने की चैन तोड़ की पार






बीकानेर। कोड़मदेसर दर्शन करने गयी युवती के गले से चैन तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में नई लाइन गंगाशहर के रहने वाले मगन सोंलकी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कोड़मदेसर भैरूजी मंदिर 2 अप्रैल की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भैरूनाथ के दर्शन करने के लिए कोड़मदेसर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात महिला ने उसकी भतीजी के गले से 20 ग्राम सोने की चैन तोड़ ली और फरार हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।


