
ताले तोड़े और दुकान से किया इलेक्ट्रानिक सामान पार,नकदी भी की साफ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। दुकान के ताले तोड़कर इलेक्ट्रानिक सामान चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती निवासी सुनील कुमार रामावत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना राजस्थान पत्रिका के पीछे 15 नवम्बर से 27 नवम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह किसी काम से जयपुर गया हुआ था। जब 27 नवम्बर को वापस आया तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान से एलसीडी स्क्रीन,दो कैमरे,जनरल स्टोर का सामान व करीब 2500 रूपए नकदी चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


