
चूरू के पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाना गलत! पीबीएम के डॉक्टर चिंतित, सोशल मीडिया में विरोध शुरू





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चूरू में मिले एकसाथ मिले 7 पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाने की खबर सामने आई है। पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाने की खबर के बाद पीबीएम के डॉक्टर चिंतित है। साथ ही अधिकारी भी सहमत नजर नहीं आ रहे है। वहीं सोशल मीडिया में पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाने का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता सुभाष स्वमी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाना सरासर गलत होगा, क्योंकि पीबीएम में पुख्ता इंतजाम नहीं है।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पॉजिटिव मरीजों का जयपुर में इलाज संभव है, यहां पर पुख्ता इंतजाम है, बीकानेर लाने से यहां के लोगों के साथ खिलवाड़ होगा।
पता चला है कि इस तरह की तैयारियों के बीच मरीजों को कहीं ओर भेजे जाने की कवायद भी शुरू हो गई है। बता दें, अभी तक बीकानेर में एक भी पॉजिटिव केस आज तक नहीं है।


