बृज ने बढ़ाया मरूनगरी का मान,बने कैनरा बैंक के ईडी

बृज ने बढ़ाया मरूनगरी का मान,बने कैनरा बैंक के ईडी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रसगुल्ला और भुजिया के नाम से विश्व में अपनी पहचान रखने वाला बीकानेर अब यहां के जाये जन्मों के कार्य क्षेत्रों से भी पहचाना जाने लगा है। छोटी काशी के ख्यातनाम बीकानेर के मूलवाशिदों ने अपने कार्य कुशलता के दम पर मरूनगरी की नाक उंची की है। इनमें से एक बृज शर्मा भी है। जो भारत की सबसे बड़ी चौथी बै ंकों में शुमार रखने वाली कैनरा बैंक के ईडी पद पर पदस्थापित हुए है। शर्मा वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक के सीजीएम पद पर गुडग़ांव में पदस्थापित रहे। भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनके मनोनयन से बीकानेर में हर्ष का माहौल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |