ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति का आज 30 वें दिन भी धरना जारी

ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति का आज 30 वें दिन भी धरना जारी

बीकानेर ।श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले 30 वें दिन भी धरना जारी रहा एवं क्रमिक भूख हड़ताल के 16 वें दिन आज के के जांगिड़ व रूपनाथ मंडा अनशन रत रहे भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि अब 23 फरवरी से गांव को सूचित करेंगे और गांव वाइज बारी बारी से सैकड़ों की तादाद में धरने पर बैठेंगे और 1 मार्च को विशाल धरना प्रदर्शन होगा जिसमें समस्त गणमान्य बंधुओं एवं किसानों को धरना स्थल पर आने के लिए निवेदन किया जाएगा आज धरना स्थल पर सुंदरकांड के पाठ कराए गए राम जी एवं बजरंगबली से प्रार्थना की गई की अशोक गहलोत सरकार को सद्बुद्धि दें कि इस जनमानस की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरक बजट के प्रस्ताव में शामिल करें आज सुंदरकांड मंडली रामकिशन महिया पत्रकार दुलचासर एवं उनके साथियों ने धरना स्थल पर पाठ किया आज धरना स्थल पर गणमान्य समिति संयोजक कन्हैया लाल सियाग संरक्षक श्यामसुंदर आर्य हेमनाथ जाखड़ अमर सिंह रामकुंवार सिंह जगमाल सिंह परताराम जाखड़ राम किशन सोनी भंवरलाल जाखड़ मानाराम मेघवाल इंदर चंद शर्मा पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |