Gold Silver

वरमाला के बाद दुल्हन की मौत, साली को बनाया पत्नी

इटावा। इटावा उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां धूमधाम से हो रही एक शादी में उस वक्त कोहराम मच गया, जब अचानक दुल्हन की मौत की खबर आई.
फेरों से पहले दुल्हन को आया हार्ट अटैक
आज तक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी की सारी रस्में चल ही रही थीं, इस बीच फेरों से पहले दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह मामला इटावा के भरथना इलाके का है. शादी समारोह समसपुर में हो रहा था.
उस रात क्या हुआ था?
दुल्हन के भाई महेश चंद ने कहा कि 25 मई को उनकी बहन सुरभि की शादी थी. रात करीब साढ़े आठ बजे बारात आई और द्वारचार शुरू हुआ. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ. मांग भरने का कार्यक्रम भी हो चुका था. दोनों पक्ष फेरों की तैयारी में जुटे थे. इस दौरान रात लगभग ढाई बजे अचानक दुल्हन बेहोश हो गई. उसके बेहोश होने के बाद हडक़ंप मच गया.
फिर आननफानन में दुल्हन को गांव के ही एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से दुल्हन की मौत हो गई.

Join Whatsapp 26