
जेल में चल रहा था रिश्वत का खेल, एसीबी ने जेल प्रहरी को 26 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा





जेल में चल रहा था रिश्वत का खेल, एसीबी ने जेल प्रहरी को 26 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
खुलासा न्यूज़। केंद्रीय कारागृह में बुधवार को एसीबी ने छापा मारकर कैदी के परिजनों से घूस ले रहे जेल प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर को इस आशय में एक शिकायत मिली थी कि परिवादी का भाई फिरौती के केस में पिछले 8 दिनों से जिला कारागृह जयपुर में बंद है और उसे जेल में परेशान नहीं करने की एवज में आरोपी जगवीर सिंह, जेल प्रहरी द्वारा परिवादी से 70 हजार रुपये रिश्वत की राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
शिकायत पर एसीबी उप महानिरीक्षक-द्वितीय जयपुर, राहुल कोटोकी के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय, जयपुर के ज्ञानप्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सुरेश कुमार स्वामी उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में नाथूलाल बंशीवाल, पुलिस निरीक्षक एवं अन्य ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी जगवीर सिंह, जेल प्रहरी, जिला कारागृह जयपुर को 26 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।


