Gold Silver

रिश्वतखोर चढ़े एसीबी के हत्थे, एक एएसआई व कांस्टेबल को रंगे हाथों दबोचा, भनक लगने पर एसएचओ हुए फरार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसीबी ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते एक कांस्टेबल और एक एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई अलग-अलग जिलों में हुई। पहला मामला कोटा के कैथून थाना क्षेत्र का है। जहां जमीन पर कब्जा दिलवाने की एवज में कॉन्स्टेबल को एसीबी ने तीन लाख की रिश्वत लेते थाने में ही पकड़ा है। कार्रवाई की भनक लगते ही एसएचओ थाने से भाग निकला। एसीबी की टीम ने एसएचओ के आवास की तलाशी ली। तलाशी में विलायती शराब की 20-21 बोतलें मिली हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के अनुसार मामले में कैथून थाने के कॉन्स्टेबल भरत राम को पकड़ा है। जबकि ट्रैप की भनक लगते ही एसएचओ धनराज मीणा मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। स्वर्णकार के अनुसार पीडि़त ने कुछ समय पहले कैथून में जमीन खरीदी दी थी। जिसकी रजिस्ट्री करवा ली, नामांतरण भी हो गया था। लेकिन, जमीन मालिक कब्जा नहीं छोड़ रहा था। उल्टा जमीन पर कब्जा नहीं करवाने की शिकायत थाने में दे दी। जमीन पर कब्जा दिलवाने की एवज में कैथून थाना एसएचओ धनराज मीणा ने पीडि़त से रिश्वत की डिमांड की थी।
एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के अनुसार पीडि़त रिश्वत नहीं देना चाहता था। शुक्रवार को परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी। शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि शनिवार कैथून थाना परिसर में बने आवासीय क्वाटर में कॉन्स्टेबल भरत कुमार ने पीडि़त से तीन लाख की रिश्वत ली। इशारा मिलते ही एसीबी ने कांस्टेबल को पकड़ लिया। जबकि एसएचओ धनराज मीणा फरार हो गया। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा एएसआई

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए मदनलाल वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थाना बनेड़ा, जिला शाहपुरा को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एक्सीडेंट में प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर चालान पेश न्यायालय करने की एवज में आरोपी मदनलाल वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थाना बनेड़ा, जिला शाहपुरा द्वारा 15 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की भीलवाड़ा-द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी मदनलाल वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से तीन हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Join Whatsapp 26