
बीकानेर: हेड कांस्टेबल ने इस मामले में रिश्वत मांगी और ले लिए इतने हजार रुपए, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर: हेड कांस्टेबल ने इस मामले में रिश्वत मांगी और ले लिए इतने हजार रुपए, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। दो माह पूर्व गजनेर पुलिस थाने में दर्ज युवती की गुमशुदगी के मामले में हेड कांस्टेबल की ओर से रिश्वत मांगने और 3000 रुपए लेने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मांग सत्यापित होने पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच की जाएगी। कोलायत तहसील में गंगापुरा निवासी परिवादी कानसिंह की ओर से 26 जुलाई, 25 को एसीबी की बीकानेर चौकी में रिपोर्ट दी गई थी कि गजनेर पुलिस थाने में दर्ज युवती की गुमशुदगी मामले में हेड कांस्टेबल सुरश मीणा ने अवैध रूप से बाइक, मोबाइल जब्त कर रखा है जिसे छोड़ने के बदले 30,000 रुपए रिश्वत मांग रहा है। युवती उसके भाई गणेशसिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है। हेड कांस्टेबल ने युवती के पांव में पहनी चांदी की पायल भी मांगी है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादी से कहा कि मोबाइल लौटने के ‘तीन तो दे’ और 3000 रुपए ले लिए। अलमारी की चाबी नहीं मिलने के कारण मोबाइल नहीं लौटाया।
इसके अलावा चांदी की पायल मांगने और बाइक लौटाने के लिए भी चालान-जुर्माना देने के लिए कहा गया। लेकिन, बाद में हेड कांस्टेबल को शक हो गया और उसने फोन बंद कर लिया। दूसरे नंबर से परिवादी के जीजा स्वरूपसिंह को बुलाकर बाइक और मोबाइल सौंप दिया। पूरे मामले की इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने रिपोर्ट तैयार की और जयपुर मुख्यालय को रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट भेजी। एसीबी की बीकानेर चौकी के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच इंसपेक्टर जयकुमार को सौंपी गई है।

