Gold Silver

पीबीएम में वेंटिलेटर बंद मरीजों की सांसे अटकी, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज,बीकानेर।संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम की लापरवाही आये दिन सामने आ रही है प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कमियां रोज सामने आ रही है। गुरुवार देर रात भी पॉवर कट हो जाने से वेंटिलेटर बंद हो गये। वेंटिलेटर बंद होने कई मरीजों की सांसे अटक गई। पीबीएम कोविड से सेंटर से जो वीडियों बाहर आया वो झकझोर देना वाला है। दो पहले ही ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उठे थे सवाल। आखिर इन सब को कौन जिम्मेदार है।

https://youtu.be/bVd7FCVlegk

जांच होती है जिम्मेदार अधिकारी कहते कोई हताहत नहीं हुआ पर जो वीडियों आते है वो कही ना कही सवाल खड़े करते है कि जिम्मेदारी कौन लेंगा। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती आज तक किसी पर कोई कार्यवाही नहीं जिससे की पीबीएम की व्यवस्था सुधर जाये। खुलासा न्यूज इस वीडियों की पुष्टि नही करता है। लेकिन जनता के सामने हकीकत लाना हमारा कर्तव्य है।

Join Whatsapp 26