
ब्रेकिंग : बार-बार पीबीएम प्रशासन क्यों कर रहा है लापरवाही, फिर आई बड़ी चूक सामने, खबर पढ़कर उड़ जाएंगे होश





– कुशाल सिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक बार फिर पीबीएम अस्पताल की बड़ी चूक सामने आई है। चूक यह है कि गोगागेट क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक का सेम्पल लेकर उसे घर भेज दिया गया। पता चला है कि पॉजिटिव युवक गोगागेट क्षेत्र का है जिसकी उम्र 30 वर्ष है। युवक दिल्ली की एक बैंक में नौकरी करता है। दो दिन पहले बीकानेर लौटा था।
उसकी तबीयत खराब होने पर पीबीएम अस्पताल पहुंचा, यहां पर सेंपल करवाने के बाद डॉक्टर्स ने युवक को वापिस घर भेज दिया। अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर पीबीएम प्रशासन बार-बार इतनी बड़ी लापरवाही क्यों कर रहा है ? पीबीएम की यह चौथी बड़ी चूक सामने आई है। कहीं यह चूक बीकानेर को महंगी न पड़ जाए। बताया जाता है कि यह युवक गोगागेट क्षेत्र में बने घर में अकेला रहता है। बता दें कि अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 110 जा पहुंचा है।

