
ब्रेकिंग : क्यों चला गया जनता का थानेदार : आईजी जोस व एसपी के सामने तीखी बहस, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। चूरू जिले के राजगढ़ से आज बेहद स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई। घटना के बाद सवाल उठ रहे है कि आखिर क्यों किया होगा एक बहादूर पुलिस ऑफिसर ने ऐसा क्यों किया ? फिलहाल अपडेट यह है कि थाने में आईजी जोस मोहन व एसपी के सामने डीएसपी रामप्रताप से प्रतिपक्ष उप नेता राजेन्द्र राठौड़ से जबरदस्त झड़प हुई। देखते ही देखते बात बिगड़ गई। काफी देर तक हॉट टॉक हुई। वहीं इस मामले में न्यायिक जांच सहित कुछ और मांगों पर चर्चा हो रही है। परिजनों और नेताओं के बीच यह बातचीत हो रही है। आईजी जोस मोहन व कलेक्टर संदेश नायक बात कर रहे है। उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद राहुल कस्वां, विधायक बिहारी बिश्नोई, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला मौजूद है।
https://www.facebook.com/subhash.swami.754/videos/1744317899040902/
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें विष्णुदत्त के परिवार को पांच करोड़ की सहायता, थाने में उनकी प्रतिमा, शहीद का दर्जा देने सहित कईं मांगें की गई हैं।


