
ब्रेकिंग : बीकानेर कोविड हॉस्पीटल में जबरदस्त हंगामा, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना अनकंट्रोल होता जा रहा है। मरीजों की एक्टिव संख्या 6 हजार को पार कर चुकी है और ऑक्सीजन के लिए हाय तोबा मची हुई है। अब स्थितियां विकट होती जा रही है। अभी-अभी बीकानेर कोविड हॉस्पीटल में परिजनों द्वारा जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है।
परिजनों को एक घंटे पहले ही बाहर निकाला
कोविड सेंटर में कलक्टर मेहता आने वाले है, इसके चलते मरीज के परिजनों को एक घंटे पहले ही बाहर निकाल दिया। ऐसे बाहर बैठे परिजन चिंतित हो रहे हैं और इधर मरीज भी परेशान हैं। जबकि कलक्टर मेहता के आने में देरी नजर आ रही है तब तक मरीज और परिजन बेहाल हो जाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=JhBbv4DgTEU


