ब्रेकिंग / बीकानेर में ही 10 RPS के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

ब्रेकिंग / बीकानेर में ही 10 RPS के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने एक आदेश जारी कर 149 आरपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण किये है। इनमें बीकानेर के अधिकारी भी शामिल है। बीकानेर में पदस्थापित नौ उप पुलिस अधीक्षकों को अन्य जिलों में भेजा गया है। वहीं दो को बीकानेर में ही बदला गया है।

अब शालिनी बजाज सिओ सदर होंगी। हालाँकि अच्छे काम के बावजूद पवन भदोरिया संभाग से बाहर तबादला किया गया है । भदोरिया का संभाग से बाहर तबादला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है । बता दें कि भदोरिया  ने बेहतरीन काम करते हुवे क्राइम को नियत्रित किया था ।

 

सीओ सदर पवन भदौरिया को कोटड़ी भीलवाड़ा सीओ लगाया है। नारायण कुमार बाजिया को लूणकरणसर से पर्यटन विभाग जयपुर लगाया है। उनकी जगह अब लूणकरणसर सीओ नोपाराम जाखड़ होंगे। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल का तबादला बीकानेर साईबर क्राइम में कर दिया है। खाजूवाला सीओ की जिम्मेदारी अब विनोद कुमार संभालेंगे। आरपीएस प्रवेंद्र महला को बीकानेर डिस्कॉम, प्रशांत कौशिक को आईजी ऑफिस बीकानेर, मोटाराम बेनीवाल को एससी एसटी सैल बीकानेर, शिवरतन गोदारा को दसवीं बटालियन आर एसी व अमरजीत चावला को साईबर क्राइम बीकानेर लगाया गया है। सुखदेव सिंह को भी बीकानेर रखते हुए 10वीं बटालियन से आईजी ऑफिस बीकानेर लगाया है। वहीं अनिल कुमार, नरेंद्र पूनिया, रमेश चंद्र माचरा, रूपसिंह, किशन सिंह, नंदराम भादू व रामेश्वर सहारण की भी बीकानेर से विदाई कर दी गई है।

 

इनका हुआ तबादला 

शालिनी बजाज ~ सीओ सदर
विनोद कुमार – खाजूवाला
नोपाराम भाकर -लूणकरणसर
प्रशांत कौशिक – आईजी कार्यालय
अंजुम कायल – साइबर क्राइम
सुखदेव – लिव रिजर्व
शिवरतन गोदारा सहायक कमांडेंट RAC
मोटाराम – एससी एसटी उपाधीक्षक
प्रवेन्द्र महला – डिस्कॉम

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |