
ब्रेकिंग : राजस्थान में बढ़ रही है चिंता, पिछले 24 घंटे में 2 मौत, 106 नए कोरोना पॉजिटिव, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर । लगातार प्रयासों के बावजूद प्रदेशभर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 106 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। लगातार पॉजिटिव मरीजों का बढ़ते ग्राफ से चिंता बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा और जयपुर में एक-एक मौत हुई है। सर्वाधिक पॉजिटिव केस उदयपुर में 30 पॉजिटिव मिले है, इसके अलावा अजमेर में 9, बारां में दो, बीकानेर में एक पॉजिटिव, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 23, जालौर में एक, जोधपुर में 11, कोट में 17, नागौर में तीन, पाली में 2 पॉजिटिव मरीज, राजसमंद में एक, सिरोही में एक, टोंक में चार पॉजिटिव केस मिले है। ऐसे में अब राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3814 जा पहुंचा है वहीं मौत का आंकड़ा 108 पहुंचा है।


