ब्रेकिंग: बीकानेर में बारिश से बिगड़े हालात, प्रधानाचार्य स्वविवेक से घोषित करे अवकाश, शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

ब्रेकिंग: बीकानेर में बारिश से बिगड़े हालात, प्रधानाचार्य स्वविवेक से घोषित करे अवकाश, शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

खुलासा न्यूज़, बीकनेर। जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। शहर में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच बीकानेर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि निजी व सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य स्वविवेक से विद्यालय में अवकाश घोषित करे।

आदेश में यह बताया कि प्रधानाचार्य बारिश की स्थिति को देखते हुए अपने स्वविवेक से निर्णय लेते हुए जर्जर भवन में संचालित विद्यालय को कही सुरक्षित स्थान पर संचालित करे अथवा विद्यालय में अवकाश घोषित करे। बच्चों को पेड-जलकुण्ड एवं बिजली के तारों से दुर रखे, किसी भी स्थिति में जनहानि से बचने के उपाय आवश्यक रूप से करे एवं की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को तत्काल सुचित करे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |