
ब्रेकिंग : गंगाशहर में फायरिंग करने वाले मास्टर माइंड बदमाश को पकड़ा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में भाजपा नेता मोहन सुराणा के भतीजे पर फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त को आखिरकार 16 दिन बाद पुलिस ने दबोच लिया है। हालांकि इस बारे में पुसि अधिकारी कुछ नहीं कर रहे है। लेकिन पुलिस सूत्र के अनुसार बड़ी सफलता मिली है। इस मामले को लेकर पुलिस कल खुलासा कर सकती है। बताया जाता है कि एटीएस ने मुख्य अभियुक्त हरिओम रामावत को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस फायरिंग मामले को लेकर शहर में काफी बवाल मचा था। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देश में लगातार कार्यवाही की जा रही है।




