
6 दुकानों का ताला तोड़, लाखों का सामान ले भागे चोर






उदयपुर।लेक सिटी उदयपुर में चोरों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को चोरों ने उदयपुर के खेरवाड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 6 दुकानों के ताले तोड़ दिए। इस घटना में चोर दुकानों में रखा लगभग 3 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं चोरी की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों ने कहा कि खेरवाड़ा जिले में बीते कई दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ रही है। व्यापारियों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि गश्त शुरू कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।


