[t4b-ticker]

ब्रेकिंग: लूणकरनसर में झमाझम बारिश, विभाग ने बीकानेर में जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच रहा है। शनिवार को श्रीगंगानगर में तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में आठ साल में रिकॉर्ड दूसरी बार जुलाई माह के पारे ने उछाल मारा है। 2012 में यहां पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं प्रदेश के पांच शहरों में पारा 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर में 42 डिग्री, जैसलमेर में 43.5, बीकानेर में 45.3, चूरू में 44.1 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर और नागौर में मौसम शुष्क रहने और धूलभरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

लूणकरनसर में शुरू हुई झमाझम बारिश
मौसम का उलटफेर शनिवार को भी जारी रहा। दिनभर उमस व गर्मी के बाद शाम को तेज हवा चली व अभी-अभी लूणकरनसर क्षेत्र में बारिश शुरू हुई है। इससे मौसम सुहाना हो गया है ।

Join Whatsapp