
ब्रेकिंग : बीकानेर में मैरिज गार्डन आदि में भी सभी प्रकार के समारोह पर रोक, कलक्टर ने जारी किए आदेश





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर जारी निषेधाज्ञा के तहत भवनों, मैरिज गार्डन, या इस प्रकार के किसी भी स्थान पर आयोजित होने वाले सभी प्रकार के सामाजिक धार्मिक अथवा पारिवारिक आयोजनों पर भी रोक लगाई है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत 20 या इससे अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना पुलिस अधीक्षक ,आयुक्त नगर निगम तथा नगर विकास न्यास सचिव द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |