ब्रेकिंग : गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव, पीबीएम चिकित्सा महकमा सकते में, स्टाफ को किया क्वारेंटाइन

ब्रेकिंग : गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव, पीबीएम चिकित्सा महकमा सकते में, स्टाफ को किया क्वारेंटाइन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नागौर से इलाज के लिए यहां पीबीएम अस्पताल आई एक गर्भवती महिला और उसके भाई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने से प्रशासन और चिकित्सा महकमा सकते में पड़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर के बासनी से एक गर्भवती महिला को सांस में तकलीफ होने के कारण पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। यह महिला यहां पहुंची तो उसे आई वार्ड में भर्ती कर लिया गया। जहां उसकी कोरोना जांच की गई, जिसमें वो पॉजिटिव मिली। बाद में उसके साथ आए भाई की भी जांच की गई। वो भी कोरोना पॉजिटिव मिला। आईसीएमआर की गाइड लाइन है कि सांस में तकलीफ होने पर संबंधित रोगी की पहले कोरोना जांच की जाए, इसके बाद उसे कहीं भी रैफर किया जाए। रैफर करते वक्त यह बताना होता है कि उसमें कोरोना के लक्षण है या नहीं? अब चिंता का विषय यह है कि जिन चिकित्सकों ने व अस्पताल स्टाफ ने उसका इलाज शुरूआत में किया, वो संक्रमित न हो जाए। हालांकि सांस में तकलीफ के कारण सावधानी से उसकी जांच कर ली गई थी। इस पूरे मामले में नागौर के चिकित्सा विभाग की भारी लापरवाही मानी जा रही है। नागौर प्रशासन और चिकित्सा विभाग की लापरवाही बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए भारी पड़ सकती है। अब चिकित्सा विभाग को उस महिला के उपचार के दौरान संपर्क में आने वाले स्थानीय स्टाफ की चिंता सताने लग गई है। ऐसे में उन्हें क्वारेंटाइन करने की बात कही जा रही है।

पॉजिटिव गर्भवती महिला के स्वास्थ्य में अब सुधार
बताया जाता है कि दो दिन पहले बीकानेर आई गर्भवती महिला की तबीयत ज्यादा खराब थी। कोरोना कर्मवीर डॉक्टर्स द्वारा ट्रीटमेंट शुरू करने के बाद आज महिला के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है।

नागौर के पॉजिटिव मरीजों का इलाज बीकानेर क्यों ?
नागौर के कोरोना पॉजिटिव केस को कोरोना फ्री बीकानेर भेजने पर विरोध होना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में नेता व सोशल यूजर्स द्वारा नागौर प्रशासन पर भड़ास निकालते नजर आ रहे है। इनका कहना है कि प्रदेशभर में संभाग स्तर पर कोरोना मुख्यालय बनाया गया है। ऐसे में नागौर अजमेर जोन में आता है फिर बीकानेर में पॉजिटिव मरीजों को क्यों भेजा जा रहा है ?

इनका कहना है :
दो दिन पहले गर्भवती महिला व उसकी बहिन यहां आए थे। दोनों को पीबीएम आई वार्ड में रखा गया। यहां आने के बाद दोनों के सैम्पल लिए गए। अब इन दोनों रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब उन्हें सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में भेज दिया गया है।
– डॉ. संजय कोचर, पीबीएम अस्पताल के यूनिट हैड

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |