
ब्रेकिंग-पुलिस का अड्डे पर छापा, 10 को दबोचा, मौके से लाखों की नगदी बरामद






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले में स्पेशल डीएसटी टीम व हिंदूमलकोट पुलिस ने अभी-अभी जुए के अड्डे पर छापा मारा है। जानकारी के अनुसार पक्की गांव में डोलासिंह के घर पर यह छापेमारी की गई है। 10 जुआरियों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दबोचा गया है। मौके से एक लाख 68 हजार रूपए भी बरामद किए है।


