
ब्रेकिंग- बीकानेर से दर्दनाक खबर : दो दोस्तों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो




छतरगढ निवासी दीपक पंचारिया, बीकानेर निवासी दिनेश गहलोत डुबे,
सुचना के बाद छतरगढ पुलिस पहुची मौके पर,
6 दोस्त मिलकर घेघड़ा झील के पास बैठकर कर रहे थे पार्टी
पार्टी करते वक्त दो दोस्त झील में डूबे,
छतरगढ SHO सुरेन्द्र बारूपाल ने दी जानकारी,
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त खाजूवाला से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दो दोस्त घेघड़ा झील में डूब जाने से मौत हो गई। दोनों युवकों के कपड़े झील के पास मिले। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल गोताखारों की मदद से शव को ढुढने का प्रयास जारी है।
https://www.youtube.com/watch?v=646VJsUjPSk




