बीकानेर में मूसलाधार बारिश, वाहन बहे , देखें वीडियो

बीकानेर में मूसलाधार बारिश, वाहन बहे , देखें वीडियो

ख़ुलासा न्यूज़ , बीकानेर। शाम पांच बजे से छ: बजे तक तेज तूफान के साथ बारिश आई। करीब पांच बजे आसमान में अंधेरा छा गया और थोड़ी ही देर में तेज बारिश होने लगी। बारिश के तेज होते ही फड़ बाजार की दुकानों, और घरों में पानी भर गया।

कोटगेट, जेल रोड, मोहता चौक, रामपुरिया हवेली आदि क्षेत्रों में तो पानी का बहाव काफी अधिक था। बहाव तेज़ होने के कारण वाहन तक बह गये । वहीं गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी, चौरडिय़ा चौक व मुख्य बाजार को दो घंटे की इस बारिश ने तरबतर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गाँवो में ज़ोरदार बारिश हुई । झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।

https://youtu.be/7mBKzIEimK8

 

Join Whatsapp 26