[t4b-ticker]

धड़ाम से नीचे गिरा रेल फाटक,हादसा टला

बीकानेर। वैसे ही रेल फाटक शहरवासियो के लिए नासूर बना हुआ है और इसके बन्द रहने से आमजन को पीड़ा भोगनी पड़ती है। लेकिन गुरुवार को भी रेल फाटक ने राहगीरों की सांसें फुला दी। जब अचानक कोटगेट क्रोसिंग के रेल फाटक का एक गेट टूटकर धड़ाम से नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ। वहाँ से कोई राहगीर नही निकला। वरना कोई न कोई हताहत जरूर होता। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से एकबारगी अफरा तफरी सी मच गई। मोके पर मौजूद दुकानदारों ने आवागमन बन्द कर विभाग के लोगो को इतला दी। सूचना मिलने के बाद सिग्नल पर कार्यरत कर्मचारी आया और टूटे हुए हिस्से को किनारे कर यातायात सुचारू किया।

Join Whatsapp