
ब्रेकिंग : बीकानेर में आगामी आदेश तक जारी रहेगा दो वार्डों में महाकर्फ्यू , खुलासा ने की कलक्टर गौतम से बातचीत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 561 पहुंच गया है। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 20 है जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है। कोरोना के खौफ के चलते शहर के दो वार्डों (69, 80) में दो दिन के लिए महाकर्फ्यू लगाया गया था। कल यानी शनिवार को इन वार्डों में क्या व्यवस्था रहेगी इस बारे में खुलासा न्यूज़ ने कलक्टर कुमारपाल गौतम से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आगामी आदेश तक दो वार्डों में महाकर्फ्यू जारी रहेगा। बता दें कि पूर्व में निकाले गए आदेश के अनुरूप ही महाकफ्र्यू में व्यवस्था रहेगी।
वार्ड संख्या 69 का यह क्षेत्र किया गया है सील
नई गजनेर रोड पर पुलिस लाइन चौराहे से दक्षिण की तरफ चलते हुए पश्चिमी भाग सम्मलित करते हुए पीचएईडी टंकी से पूर्वी की तरफ चलते हुए दक्षिण भाग सम्मलित करते हुए रामकुमार बिश्रोई के मकान से दक्षिण की ओर चलते हुए रामदेव भाटी के मकान को छोड़ते हुए जुबेदा के मकान को छोड़ते हुए यहां से पश्चिम की तरफ चलते हुए योगेश स्वामी के मकान को शामिल करते हुए रामदेव शिव मंदिर की ओर चते हुए सहायक अभियंता कार्यालय दीवार के सहारे पुलिस लाइन सडक़ से विनोबा बस्ती खेल मैदान वाली रोड, सर्वोदया बस्ती आईटीआई से तक, मालियों के श्मसान नाले से स्वामियों के चौक रेलवे लाइन तक नई गजनेर रोड का हिस्सा, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय व आसपास का हिस्सा भी पूरी तरह बंद रहेगा।
वार्ड संख्या 80
नया कुआ, सिटी कोतवाली, मदिना मस्जिद, खडग़ावतों का मोहल्ला, फरासों की मस्जिद, मुडिया मालियों का चौक, जैन पाठशाला, कमला मार्केट, इंडिपेंडेंट स्कूल, मदरसा तालिमुल इस्लाम क्षेत्र को शामिल किया गया है।


