
ब्रेकिंग: बीकानेर में कलयुगी पौत्र ने दादा-दादी और चाचा की टांगें तोड़ीं, आरोपी राउंडअप




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कलयुगी पौत्र ने अपने ही दादा-दादी और चाचा की टांगें तोडऩे की खबर सामने आई है। घटना की इत्तला मिलते ही नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह मौके पर पहुंचे है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अशोक मेघवाल उम्र 25 शराब के नशे में अपने दादा-दादी व चाचा को बेरहमी से पीटा।
फिलहाल आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है।




