
ब्रेकिंग: आईपीएस ममता बिश्नोई के भाई ने खुद को रिवॉल्वर से गोली मारी, पीबीएम में रखवाया शव




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईपीएस ममता बिश्नोई के छोटे भाई ने खुद को रिवॉल्वर से गोली मार ली।फिलहाल पीबीएम में शव है तथा बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी पीबीएम पहुंचे हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आईपीएस के दो भाई हैं उनमें से मृतक राजकुमार उनके छोटे भाई हैं।



