Gold Silver

बीकानेर: फर्नीचर की दुकान में घुसकर मारपीट, फेंक दिया सामान

बीकानेर: फर्नीचर की दुकान में घुसकर मारपीट, फेंक दिया सामान

बीकानेर। फर्नीचर की दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में वार्ड नम्बर 44 के रहने वाले डूंगरराम कुम्हार ने चेनाराम पुत्र प्रहलादराम गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 मार्च की सुबह 11 बजे चौधरी धर्मकांटे के पास कृष्णा फर्नीचर की है। प्रार्थी ने बताया कि वह दुकान के अंदर काम रहा था। इसी दोराान आरोपी दुकान में घुस और गंदी गालियां देने लगा। प्राथी के अनुसार आरोपी ने इस दौरान दुकान में रखा सामान इधर उधर फेंकने लगा। जब प्रार्थी ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी लकड़ी से उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान उसके गले में पहनी सोने की चैन को तोड़ लिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26