ब्रेकिंग- बीकानेर में कोरोना को लेकर बढ़ती मुश्किल!, सुनारों की गुवाड़ से फिर लिए 20 को क्वारेंटाइन में

ब्रेकिंग- बीकानेर में कोरोना को लेकर बढ़ती मुश्किल!, सुनारों की गुवाड़ से फिर लिए 20 को क्वारेंटाइन में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ते केसों को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज सुबह तीन और शाम को नौ पॉजीटिव के बाद प्रशासन फिर से नई रणनीति बनाने में जुट गया है ताकि कोरोन का सामुदायिक संक्रमण रोका जा सके। एक ही परिवार से 9 पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना त्वरित सुनारों की गुवाड़ पहुंचे और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 20 लोगों को क्वारेंटाइन में लिया है।

राजस्थान में आज रिकॉर्ड 338 कोरोना मरीज आए सामने, 5 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 5845
राजस्थान में कोरोना का विस्फोट जारी है। प्रदेश में आज रिकॉर्ड 338 नए केस सामने आए है वहीं 5 की मौत हो गई ऐसे में प्रदेश में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 143 जा पहुंचा है। प्रदेश में 33 में से 31 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। अब तक सबसे ज्यादा जयपुर में 1640, जोधपुर में 1110, उदयपुर में 417, कोटा में 331, अजमेर में 259, नागौर में 196, चूरू में 49, बीकानेर में 65 संक्रमित हो चुके है। ऐसे में अब प्रदेश में 2365 एक्टिव केस है। बता दें कि प्रदेश में 5845 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। वहीं बीकानेर में मिले 12 पॉजीटिव केस भी चर्चा में है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |