
ब्रेकिंग: बीकानेर में एडवोकेट का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना अब किसी को भी नहीं छोड़ रहा है। अब एडवोकेट का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है। जानकारी के अनुसार रानीबाजार स्थित लक्की मॉडल स्कूल के पीछे रहने वाले एक एडवोकेट का पूरा परिवार संक्रमित हो गया। बताया जाता है कि एक दिन पहले अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज बेटे, बेटी व उसकी की बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि आज पहली कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बीती रात पीबीएम लाई गई मृतका की आई। इसके बाद दो पॉजिटिव रिपोर्ट आई। वहीं दो के बाद चौदह और अब तेरह पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में गुरूवार को कुल तीस पॉजिटिव आ चुके हैं।


