ब्रेकिंग: बीकानेर में पुत्रवधू ने ससुर पर बोला हमला, मौके पर पहुंची पुलिस

ब्रेकिंग: बीकानेर में पुत्रवधू ने ससुर पर बोला हमला, मौके पर पहुंची पुलिस

– खाजूवाला के 16 केवाईडी का हैं मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में पुत्रवधु ने ससुर पर हमला कर देने की ख़बर मिल रही है। बहू ने लाठियों से बेरहमी से ससुर की मारपीट की। इस घटना में ससुर को गंभीर चोटें आई है। फिलहाल सीएचसी से प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस के हैड कांस्टेबल संतराम मौक़े पर पहुंचे हुए है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में 74 वर्षीय ससुर रामलाल बिश्नोई घायल हुए है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि बहू द्वारा ससुर पर हमला क्यों किया गया?

Join Whatsapp 26