
ब्रेकिंग : ऑरेंज जोन में आवागमन की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण, पढि़ए पूरी खबर





– कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में रेड जोन में आए बीकानेर को अब ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। ऑरेंज जोन में आने से बीकानेरवासियों को बड़ी राहत मिली है।
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अगले दो हफ्तों यानी चार मई से 17 मई तक के लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज जोन में यातायात और आवागमन से संबंधित असमंजस की स्थिति पर गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण दिया है और इसकों लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है।
ऑरेंज जोन में बसों के अंतर जिला, जिलों के भीतर प्रतिबंध जारी रहेगा। टैक्सी-कैब को केवल एक ड्राईवर-दो यात्रियों के साथ अनुमति, व्यक्तियों वाहनों की अंतर जिला आवाजाही केवल छूट दी गई गतिविधियों के लिए है। चौपहिया वाहनों में चालक के अलावा अधिकतम 2 यात्री, ऑरेंज जोन में सभी गतिविधियों की बिना प्रतिबंध के अनुमति रहेगी। राज्यों को प्राथमिकता के आधार पर गतिविधियां कम करने की छूट है।

